राष्ट्रीय  लोकतांत्रिक पार्टी ने चौमु प्रत्याशी छुटन यादव को महामंत्री बनाया

Smart Samachar network


चौमु( गोविंद सैनी )राष्ट्रीय  लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संयोजक हनुमान बेनीवाल ने चोमू निवासी   छुट्टन लाल यादव को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में  छुट्टन यादव राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी थे और करीब 40,000 वोट मिले थे प्रदेश महामंत्री बनते समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।