पेंशन सत्यापन शिविर से लोगो को मिली राहत

आमेर (स्मार्ट समाचार) ग्राम चोंप में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर लगातार दूसरे दिन रविवार को भी पेंशन के वार्षिक सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यरत ई मित्र धारक घनश्याम कान्देल ने बताया कि शिविर में 173 लोगों ने वार्षिक सत्यापन कराया।  इस मौके पर सरपंच रामेश्वर सैनी,पंचायत समिति सदस्य राकेश रोशन मेहता,वार्ड पंच रामचंद्र दरिया,वार्ड पंच सीमा मेहता, जितेंद्र मेहता,राशन डीलर रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे ।