पहली बार हिंदुस्तान के अंदर एसपी ऑफिस मैं एफआईआर दर्ज करा सकते हैं लोग

स्मार्ट समाचार  नेटवर्क 


जयपुर(गोविंद सैनी )विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान सम्मेलन से  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित  करते हुए कहा कि एक साल के उपलक्ष्य में जनता को मैसेज देना चाहता हूं कि   जो वादे हमने किये वो  कामयाब हुए,  एक अवसर मिलता है जब आप अपनी बात कह सकते हैं कि मेनिफेस्टो में यह वादे किए थे, ये वादे हमने पूरे किये, ये वादे पूरे करना बाकि है और हमारा प्रयास जारी हैं। इसके लिए जश्न के रूप में फिजूलखर्ची करने का कोई तुक नहीं होता है इसलिए हमने तय किया, प्रोग्राम तो शानदार होते है, हो रहे है और पर कोई और ढंग के नहीं हो जिस ढंग से पिछली गवर्मेंट ने किये थे, इतना ही फर्क है. हम वादे 5 साल के लिए करते है, 5 साल के वादे 1 साल में पूरे नहीं हो सकते पर आज 24% वादे पूरे किए जो हमने बताया कि 24% वादे पूरे हो गए है और बाकि पर प्रक्रिया चल रही है। उसी रूप में हमारी परफॉर्मेंस आप देखते हैं कि जिस रूप में एक्जीबिशन भी लगी है, आप देखेंगे तो पाएंगे कि किस रूप में सरकार सब विभागों के अंदर अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दे रही है, इस बात की मुझे बहुत खुशी है।और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि कानून व्यवस्था का जहां तक सवाल है, राजस्थान बेहतर है और राज्यों के मुकाबले में, मैं ये कंपेयर नहीं करना चाहता कि किस राज्य में कितने रेप हो रहे हैं, कितनी डकैती हो रही हैं, कितनी चोरियां हो रही हैं पर राजस्थान को हम चाहेंगे कि, जैसे मैंने कहा, संख्या बढ़ेगी, संख्या बढ़ेगी क्योंकि हमने कंपल्सरी कर दिया है कि फरियादी आएगा थाने के अंदर, तो उसकी फरियाद लिखी जाएगी, एफआईआर दर्ज होगी ये ऐतिहासिक फैसला जो कंट्री में कहीं नहीं है। अधिकांश थानों के अंदर आधे लोगों को भेज दिया जाता है वापस बैरंग, लोग जाते ही नहीं हैं थानों के अंदर, हमने कहा है कि हर थानेदार की ड्यूटी है, एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है, अगर कोई नहीं करेगा तो पहली बार हिंदुस्तान के अंदर एसपी ऑफिस एफआईआर दर्ज कर सकता है ये हमने फैसला किया है। कई बड़े-बड़े फैसले किये, महिलाओं के लिए हमने किया है, नई पोस्ट क्रियट की है हर जिले के अंदर, उसी ढंग से उस पर कार्रवाई होगी महिला अत्याचारों के ऊपर पर, तो राजस्थान सरकार वो सरकार है जो प्रोग्रेसिव सोच रखती है उसी रूप में काम करती है। अब हमने कहा है जो माफिया है चाहे किसी भी रूप में माफिया हो, उसकी तैयारी हो रही है सर्वे हो रहा है, और आप देखेंगे कि किस रूप में उनके ऊपर जमकर कार्रवाई होगी जिससे कि लोगों को कोई भय का माहौल नहीं रहे, लोगों को न्याय मिले, कोई गुंडागर्दी नहीं करें, अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न नहीं करें महिलाओं के साथ में, यह तमाम तरह के फैसले हमने जो किए आने वाले वक्त में उसके परिणाम आपके सामने आएंगे।