चौमु (स्मार्ट समाचार )गोविंदगढ़ पंचायत आसपास पंचायतों में गुरुवार देर रात्रि को ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों में हुआ नुकसान किसानों ने दिन भर सूर्य भगवान दर्शन नहीं दिया किसानों के मुंह पर मुस्कुराहट आ रही थी कि अबकी बार माऊंट होने से फसलों में अच्छा ग्रोथ होगा लेकिन भगवान ने उल्टा कर दिया गुरुवार को देर शाम को बरसात की जगह ओलावृष्टि की बरसात करके किसानों की फसलों में व नुकसान ग्राम पंचायत आष्टीकला का बरोका वास गिद्दा का वास सिरसा नांगल कला नांगल गोविन्द किशनपुरा गुड लिया हीरा का बास कीरत सिंह का बास केता का वास कुमावत बागा का वास सीतारामपुरा सही तो मैं फसलों में हुआ नुकसान इसको लेकर सुबह
शुक्रवार को चोमू विधायक रामलाल शर्मा व पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने एक शिष्टमंडल के साथ गांव का दौरा किया । किसानों के नुकसान के लिए अधिकारियों को मौका मुआयना की रिपोर्ट बनवाने को दे दिए गए इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि आज ही जिला कलेक्टर को इस ओलावृष्टि से हुए फसलों को नुकसान को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा इस मौके पर ऐडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी कमल कुमार चौधरी जिला के कांग्रेश महामंत्री गिरिराज देवन्दां राजेंद्र मीणा झाबरमल चौधरी उप सरपंच मगन सिंह नाथावत बनवारीलाल टोडा वत सहित शिष्टमंडल मौके पर पहुंचकर किसानों को हुए नुकसान सरकार द्वारा सहायता दिलवाने आश्वासन दिलवाया।