जयपुर( स्मार्ट समाचार) शहर के मानसरोवर रजत पथ स्थित निकाँन ब्यूटी क्लब की ओर से बिग ब्यूटी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट जया माहेश्वरी ने ब्यूटिशियन को एडवांस मेकअप ओर एडवांस हेयर स्टाइल के बारे में सिखाया। सेमिनार आयोजक पूरण सेन ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 ब्यूटिशियन ने भाग लिया जिनको अवार्ड से सम्मानित किया गया।सेमिनार में लगभग 200 बीयूटीशन ने हिस्सा लिया।