बस्सी( स्मार्ट समाचार) कस्बे के सरकारी अस्पताल के सामने स्थित KDSR ऑप्टिकल्स चश्मालय एवं दृष्टि जांच केन्द्र बस्सी पर प्रत्येक माह की 9 व 24 तारीख को लगने वाला नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आज मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा। शिविर मे नेत्र रोग विशेषज्ञ : डॉ. डीआर रावत, प्रकाश गुर्जर व बस्सी तहसील के अनुभवी आई मित्रा ऑप्टिशियन किशनलाल बेनिवाल, डी.सी.बेनिवाल द्वारा कम्प्यूटराईज्ड एआर एवं इंडियन रेटिनोस्कोप मशीन द्वारा मरीजों की आंखों की जांच करके नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।