(स्मार्ट समाचार शिवराज उदय) आमेर @ ग्राम राजावास में नवगठित ग्राम पंचायत के सुसज्जित भवन का लोकार्पण जिला प्रमुख मुलचन्द मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुमित्रा देवी बुनकर ने की। अतिथियों ने फिता काट कर भवन का लोकार्पण किया। विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा पीसीसी सचिव सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर प्रधान बादाम देवी जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस बंशीधर सैनी पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय विनोद जाखड पूर्व अध्यक्ष एनएसयूआई राजस्थान राकेश मीणा ब्लाक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा विकास अधिकारी जालसु बाबूलाल यादव पंचायत स. स. राकेश देवी सीताराम शेरावत दादर धाम भवानी दास चेतनदास महाराज उपसरपंच महिपाल मीणा वाडपंच जितेन्द्र कटारिया रामपाल बायला मुकेश बायला मनिष गुलिया अमर चौधरी शिवराज उदय गजेंद्र नोगिया सहित अन्य लोंग मौजूद थे।