(चोमू @स्मार्ट समाचार) गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोविन्दगढ में विरोध प्रदर्शन किया । गहलोत सरकार द्वारा किए जा रहे किसानों पर अत्याचार को बन्द करने, बिजली की दरों में बढ़ोतरी वापस लेने, अवैध वीसीआर भरना बन्द करने , भामाशाह योजना को पुन: चालू करने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने, पानी की समस्या व अन्य मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष साधु राम गुर्जर चोमू नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।