महिला व पुरुषों को देर तक पानी से नहीं  नहाना चाहिए।

(स्मार्ट समाचार )सर्दियों के मौसम में त्वचा  को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैहम आपको बता दें कि  इस मौसम में नहाने के लिए गरम पानी की बजाए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें नहाने वाले पानी में एक कप कच्चे दूध के इस्तेमाल से त्वचा कोमल रहती है नहाने से पहले कोशिश करें कि अपने चेहरे और बॉडी पर नेचुरल स्क्रब करें स्क्रब बनाने के लिए आप दही में आटा का चोकर बेसन व थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लेसर्दियों के मौसम में  महिला व पुरुषों को देर तक पानी से नहीं  नहाना चाहिए। इस उपाय से आपके चेहरे पर आपके शरीर में भी फुर्ती वह नेचुरल  त्वचा रहेगी