लोग दिन में गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए

चौमु(स्मार्ट समाचार) कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला और दिनभर सर्द हवा का जोर रहा। सर्द हवा के चलते मौसम में ठिठुरन बढ़ गई। लोग दिन में गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ज्यादा तो बाइक सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। शाम को जाकर सर्दी ने जोर पकड़ लिया। लोगों ने अलाव तापकर राहत पाई। ऐसा एक नजारा  कालाडेरा के  एक शादी समारोह में मिला  जिसमें हर कोई  व्यक्ति  गर्म कपड़े  पहने व चाय की चुस्की  लेते हुए नजर आए सर्दी के चलते कस्बे के चाय, पकोड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। सुबह से शाम तक सूर्यदेव के भी दर्शन नहीं हो पाए। सूर्य बादलों की ओट में छीपा रहा। किसानों ने बताया कि फसल के लिए सर्दी गुणकारी है। सर्दी से जौ, गेहूं की फसल को काफी फायदा होगा। वहीं सीकर व झुंझुनूं जिले में तेज बारिश के साथ नींबू के आकार के ओले गिरे। झुंझुनूं जिले के अलसीसर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ चने के आकार ओले गिरे।