smart Samachar network
आमेर (शिवराज उदय) ग्राम बिलोंची में यंग स्टार कबड्डी एवं बाँलीवाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर रहे डागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल खेलने से हमारा शरीर शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है खेल को खेल की भावना से खेले एंव भाईचारे का परिचय दे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में वन्दे मातरम टीम विजेता रही एवं टीम बालाजी 2 उपविजेता रही दोनों ही टीमों को आए हुए अतिथियों ने ट्रॉफी एवं नगद इनाम पारितोषिक रुप में भेंट किए।प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता दीपक डोडवाडिया ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बिलोंची क्षेत्र में ग्रामवासियों के सहयोग से हर वर्ष युवाओं के लिए करवाते रहते हैं। इस मौके पर विनोद मुवाल , मुकेश जाट , महेश जाट , राजेश मुवाल रामधन जाट रिलायंस फाउंडेशन प्रकाश हाटवाल नेमसिंह जाट , गुलाब चौधरी ,इकाई अध्यक्ष आमेर विधानसभा युवा कांग्रेस शिवराज उदय सुनील मीना , श्याम मीणा सुरेश जाट , ओमप्रकाश जाट सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।