जैविक खेती कम लागत में अधिक उपज का जरिया -राजदीप

चोमू ( स्मार्ट समाचार )जैविक खेती अपनाने से किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा होता है कट्स के कार्यकम अधिकारी राजदीप पारीक ने बरना वह अनोपपुरा पंचायतों में आयोजित कार्यशाला में कहे ।उन्होंने बताया की कट्स के द्वारा यह परियोजना राजस्थान के 10 जिलों में संचालित की जा रही है उन्होंने किसानों को जैविक खेती में कीट नियंत्रण,जीवामृत,वर्मी कंपोस्ट आदि बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी आत्मा संस्थान के विनोद कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए परियोजना के उद्देश्य एवं जैविक खेती से होने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया बरना पंचायत के सरपंच घासीराम शर्मा ने बताया कि खेती में रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से जमीन की उर्वरा शक्ति कमजोर हो रही है तथा अनेक बीमारियां पनप रही है इसलिए हमें जैविक खेती को अपनाना चाहिए कार्यशाला में फिल्म के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के फायदों के बारे में बताया गया ।