आमेर ( स्मार्ट समाचार) पंचायत समिति कार्यालय का लोकार्पण आमेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सतीश पुनिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ आये हुए अतिथियों ने फिता काट कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जालसु प्रधान बादाम देवी ने की। विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा पीसीसी सचिव सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस बंशीधर सैनी प्रधान सीताराम शर्मा ब्लाक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया प्रशान्त सहदेव शर्मा मोहन डागर ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।।पंचायत स. स. सदस्य मालीराम स्थानीय सरपंच मीरा देवी बुनकर रूप सिंह नरुका सुवालाल घोस्लया गिरधारीलाल शर्मा सत्यनारायण शर्मा अचरज कवर रामकुमार यादव मुकेश गुर्जर कालूराम बागडा सुरजभान यादव रामसिंह यादव गजेन्द्र नोगिया हनुमान गुर्जर विशाल कसाणा दिनेश शर्मा दामोदर सैनी दीपक कटारिया सुरेश गुर्जर रामचंद्र सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।