चोमू (स्मार्ट समाचार) शहर के रेनवाल रोड स्थित डाकघर उपखंड कार्यालय में वर्कशॉप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड निरीक्षक ललित मीणा ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैनेजर उम्मेद सिंह थे।मैनेजर उम्मेद सिंह ने शाखा डाक पालो की rscit डिवाइस व मोबाइल से सम्बंधित तकनीकी समस्याओं के बारे में बताया । निरीक्षक ललित मीणा ने पोस्टमैन एप्प से डाक वितरण के बारे में बताया,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जयपुर ब्रांच के कुबेर शर्मा ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोलने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डाक-अधिदर्शक चंदन शेखावत व धर्मेंद्र शर्मा अमरचंद मौर्य, कृष्ण खींची,वीरेंदर सिंह,हरिशंकर वर्मा,प्रेम जाट,मुरलीधर शर्मा,गोवर्धन लाल जाट आदि मौजूद रहे।