जयपुर(स्मार्ट समाचार) शहर के विष्णु काॅलोनी, सोडाला स्थित लर्निंग स्टेप स्कूल द्वारा 3 से 16 वर्ष तक के बच्चों की प्रतिभा दिखाने के लिए फेट-2019 (बाल मेला) सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास थें ।कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के निदेशक अभिषेक गुप्ता ने दीप प्रज्जलित कर किया।कार्यक्रम में बच्चों का फैशन शो, मिस एण्ड मिस्टर फैशन शो, डांस फोटो वर्कशॉप, लाईव बैंण्ड आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व बम्पर पुरस्कार का आनंद उठाया। गुप्ता ने बताया कि लर्निंग स्टेप स्कूल प्रत्येक बच्चे को अनुुुशासन, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी शिक्षा लिए प्रयासरत है। स्कूल द्वारा गरीब व अल्प एवं निम्न आय वर्ग व असाध्य रोग से ग्रसित अभिभावकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है।