एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट ने बच्चों को निशुल्क बाटी पुस्तक

स्मार्ट समाचार नेटवर्क


चौमू (गोविंद सैनी)  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दूल्हा सिंह की ढाणी वार्ड नंबर 7 चौमू मैं एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरण की गई एवं स्कूल के टॉपर छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया ! कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापिका मीना शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है कार्यक्रम में उपस्थित रहे विद्यालय प्रधानाध्यापिका मीनू शर्मा एवं स्कूल प्रशासन , एवं एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट से बलराम यादव , संजय सैनी , राहुल सैनी , रविकांत सांखला , शेर सिंह , बलवीर यादव, अभिषेक योगी , विनोद कुमार सैनी ,  आदर्श स्वामी ,  कन्हैया लाल सैनी  , आदि कार्यकर्ता  उपस्थिति थे।