चौमु( स्मार्ट समाचार) शहर के भोजलावा तलाई देवनगरी में स्थित एक चायकी दुकान में चोरी की वारदात कर चोरों ने हाथ साफ किया । जानकारी के अनुसार दुकान मालिक रामेश्वर खोवाल ने बताया कि जब मैं सुबह 5:00 बजे दुकान पर आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था मैंने पुलिस को सूचना दी। दुकानदार मालिक के अनुसार गजक के दो पीपे, बीड़ी के 6 पैकेट ,तानसेन के 15 पारले जी मिठाइयों के 10 जार एक सिलेंडर करीब ₹3000 के सिक्के और ₹500 के आसपास नकदी ले गए। पुलिस जांच में जुटी!