जयपुर@(स्मार्ट समाचार) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेे नई वेबसाइट उद्घाटन किया और कहां की श्री गोविंद देव जी के प्रांगण में दर्शन करके मुझे बहुत ही प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। यह सामाजिक सरोकार है और सामाजिक सरोकार सरकार के साथ में संस्थाओं का होता है और जो समाज में एक प्रेरणा मिलती है। मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता है कि गोस्वामी जी ने यह निर्णय किया कि किस प्रकार से इस सर्दी के वक्त में सरकारी स्कूलों में, प्राइवेट स्कूलों में तो बहुत साधन होते हैं, साधन संपन्न होते हैं पर सरकारी स्कूलों में कमी देखी गई है। जो सरकारी स्कूलों के बच्चे हैं उनको गर्म वस्त्र निशुल्क वितरण करना यह कार्यक्रम अपने आप में पूरे समाज को एक संदेश देने वाला कार्यक्रम है, उसके लिए मैं अपनी ओर से आप सब की ओर से आदरणीय अंजन कुमार गोस्वामी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, स्वागत करता हूं और उनकी सोच को प्रणाम करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले वक्त में यह गोविंद देव जी का मंदिर का जो ट्रस्ट है यह और बड़े रूप में ऐसे काम करेगा जिससे कि लोगों को और प्रेरणा मिल सके, भक्तगण आते हैं उनमें भी ऐसे भाव पैदा ज्यादा हो। अभी भी कई भक्त लोग सेवा करते हैं जयपुर के अंदर कोई कमी नहीं रखी है पर जब मंदिर प्रांगण में यह प्रोग्राम हो उसका मैसेज अलग होता है और ज्यादा बड़े रूप में यह काम हाथ में लेंगे यह मैं आशा व्यक्त करता हूं।