नीमकाथाना( स्मार्ट समाचार)बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश नीम का थाना विवाह सम्मेलन में कहा कि असल में शिक्षित होने का परिचय घोड़ी पर बैठा कर निकाली बिंदोरी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश नीमकाथाना मैं होने वाले विवाह सम्मेलन का जोड़ा नंबर 1 सम्मेलन सयोजक डॉ रणजीत मेहरानिया की बहन संगीता अध्यापिका संग बृजमोहन BSNL जे टी औ का विवाह सामूहिक विवाह में करने पर डॉ रणजीत का पुरे समाज की ओर से बहुत-बहुत आभार दोनों वर वधू सरकारी सेवा में रहते हुए आपने अपना विवाह सम्मेलन में करने पर समाज पर गर्व है सौदागर कांदेला ने बताया कि बंद करो खर्चीली शादी यह है समय व धन की बर्बादी अधिक करो शिक्षा पर खर्च कम करो बढ़ती आबादी। इस अवसर पर सम्मेलन के पदाधिकारी वह गणमान्य लोग उपस्थित थे