अब नहीं रहेगी महिलाएं घूंघट में

चौमु(स्मार्ट समाचार) पंचायत समिति गोविंदगढ़ चोमुं  ब्लॉक की संपूर्ण साथिनो सहित एवं ग्राम पंचायत की ग्रामीण महिलाओं के साथ घूंघट हटाओ पर्दा प्रथा के बारे में चर्चा की गई जिसमें महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा जिला समन्वय अनुज जैन व प्रीति तोमर द्वारा विभाग की सरकारी योजनाओं के बारे में बताया एवं उन्होंने बताया कि की पर्दा प्रथा स्त्रियों को गुलामों जैसा एहसास कराती है जो कि इस तरह इस प्रथा से बंध जाती है वह कई बार इतना संकोच करने लगती है कि बीमारी में भी अपना सही से जांच कराने में असफल रहती है इसी के चलते उन्होंने महिलाओं को घुंघट पर्दा प्रथा हटाने  के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने अपना उत्साह दिखाया इस कार्यक्रम में गोविंदगढ़ पंचायत समिति की चोमुं ब्लॉक साथिन एवं स्थानीय महिलाएं उपस्थित हुई.