smart Samachar network
जयपुर (गोविंद सैनी)मलमास लगने के साथ ही सोमवार से मांगलिक कार्य बंद हो गए तथा 15 जनवरी से शुभ कार्य शुरू होंगे पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी ने बताया कि देवगुरु बृहस्पति अपनी राशि धनु में चल रहे हैं यहां से हुए 14- 15 दिसंबर पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएंगे इसके बाद वे 10 जनवरी को पूरे दिशा में उदय होंगे धनु राशि मैं सूर्य का भ्रमण 14 जनवरी तक रहेगा जब मलमास या खरमास कहलाता है इस अवधि में भी विवाह जेनेेेऊ संस्कार नूतन गृह निर्माण में प्रवेश नामकरण संस्कार वंचित है