पाली(स्मार्ट समाचार )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के आखिरी मन की बात संबोधन में देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि देश के युवाओं को अराजकता और जातिवाद से चिढ़ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का युवा जात-पात से ऊंचा सोचता है. ये युवा परिवाववाद और जातिवाद पसंद नहीं करते हैं. शहर व गांव में पीएम मोदी की बात मादड़ी(ढाणी) गांव के लोगों ने सुनी ।विरेन्द्रसिंह मादड़ी ने बताया कि गुंदोज मंडल अध्यक्ष गणेश पटेल दयालपुरा के नेतृत्व में
मन की बात को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी (मोबाइल फ़ोन)से पंचायतीराज चुनाव ओर कांग्रेस सरकार की विफलता को जनता को सुनाया ओर भाजपा के द्वारा किये कार्य को जनता के बीच मन की बात के रूप में जनता को सुनाई।
इस मौके पर भागीरथसिंह,कालूराम,घेवरराम,लाबुराम, मांगीलाल,भवरलाल,रमेशलाल, आदि भाजपा कार्यकर्ता ओर ग्रामीण मौजूद रहे।।