खेजरोली से ईटावा भोपजी सड़क मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर धरना प्रदर्शनचोमू :ग्राम निवाना बस स्टैंड मां भारती फाउंडेशन एवं ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान से ग्राम खेजरोली से इटावा भोपजी सड़क मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग व प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन बुधवार को आयोजित हुआ धरना प्रदर्शन पुलिस थाना अधिकारी गोविंदगढ़ अरविंद भारद्वाज के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा खेजरोली इटावा भोपजी सड़क मार्ग लगभग 6 वर्ष से जर्जर है इस सड़क मार्ग पर गहरे खड्डे पड़े हैं और इस सड़क मार्ग पर लगभग हजारों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जा चुकी है मौके पर गोविंदगढ़ थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने पहुंचकर विश्वास दिलाया कि जल्द ही रोड का कार्य प्रारंभ किया जाएगा उसके बाद में धरना समाप्त हुआ ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन में सड़क का कार्य पूर्ण नहीं होता है तो भूख हड़ताल करके अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम निवाना बस स्टैंड से तिगरिया मोड़ तक प्रशासन के खिलाफ रैली निकाली प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थी और सड़क बनाओ सड़क बनाओ के नारे लगाते हुए रैली निकाल रहे थे कार्यक्रम में उपेंद्र चौधरी नरेश कुमावत अजय शर्मा अमित गढाला अजय सैनी मनीष सैन अनिल सैन उत्तम अग्रवाल कमलेश कुमावत मुकेश बाडीगर मोनू शर्मा दीपक शर्मा खेजरोली अजय सैनी रामकिशोर बनवारी बिरानिया योगेंद्र शर्मा जयप्रकाश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे !अब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512