उत्तर प्रदेश राज्य के बिजली विभाग की सेवाओ मे अतिरिक्त मुख्य अभियंता पद पर कार्यरत है l
चौमूं@ तहसील के ग्राम इटावा भोपजी निवासी कुमारी विनय जयपुरिया ने राजस्थान राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा- 2018 मे चयनित होकर तहसील का नाम रोशन किया है । गांव में दौड़ी खुशी की लहर l कुमारी विनय जयपुरिया, के पिता सुरेश चन्द्र बुनकर उत्तर प्रदेश राज्य के बिजली विभाग की सेवाओ मे अतिरिक्त मुख्य अभियंता पद पर कार्यरत है l पिता सुरेश चन्द्र बुनकर के उत्तर प्रदेश में सेवारत होने के कारण विनय जयपुरिया की स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के रानी लक्ष्मीबाई के शहर झांसी व ललित पुर में हुई है। विनय ने पांच वर्षीय बी ए एल एल बी का इन्टीग्रटेड कोर्स राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से किया है।पिता से ही सामाजिक कार्यक्रमो से जुड़े रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विनय कुमारी ने क्षेत्र के सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को कहा कि विषय की गहराई तक जाएँ । मेहनत मे कोई कसर न छोड़ें । मेहनत हमेशा सुन्दर और संतोष जनक परिणाम देती है। कुमारी विनय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने इंजीनियर पिता सुरेश चन्द्र बुनकर व मां श्रीमती निर्मला को दिया l विनय ने बताया कि उसके पिता बाहरी राज्य की सेवा में रहते हुए भी विभिन्न निर्माण कार्य व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजनों के माध्यम से चोमू तहसील से जुड़े है। गरीबों को उचित न्याय दिलाना ही मेरा मकसद है l
अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- व्हाट्सएप नंबर 8058171770, 7014468512.