चौमूं @ सर्वोदय नेता गांधीवादी विचारक व राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय प्रभुदयाल हाटवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल व बिस्किट वितरण किया गया । शिक्षक मुकेश हाटवाल ने बताया कि उनके संस्कार व सिद्धांत हमें शिक्षित होकर सेवा
का मार्ग दिखाते हैं । उन्होंने बताया कि वे सदैव प्रर्यावरण , शिक्षा व अभाव ग्रस्त लोगों की मदद के लिए प्रयास करते रहेंगे । साथ ही सामाजिक कुरीतियों की रोक के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ मानप्रकाश सैनी , डॉ अजीत सिंह शेखावत , डॉ सुरेश जांगिड़ , डॉ मुखराम देवंदा, रामकरण मीणा, बुद्धि प्रकाश मीणा, हीरालाल सैनी, प्रभुनारायण मीणा,भाग चंद मीणा, मुकेश बागड़ी,अजय मीणा, रामधन मीणा ,शेष मीणा , सुभाष हाटवाल, मलखान मीणा ,करण मीणा आदि मौजूद रहे ।