महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान चोमू के तत्वावधान में कर्मचारी , अधिकारियों प्रतिभाओं का सम्मान
माली समाज की कर्मचारी, अधिकारियों, प्रतिभाओं का सम्मान समारोहगोविंद सैनी@ स्मार्ट समाचार
चौमु शहर के बस स्टैंड स्थित माली समाज सभा भवन में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान चोमू के तत्वावधान में कर्मचारी , अधिकारियों प्रतिभाओं का सम्मान समारोह किया गया l
संयोजक राधेश्याम माली ने बताया कि गौरव सैनी का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने और दिनांक 10 अप्रैल 2018 के पश्चात नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी तथा एमबीबीएस, आईआईटी, आईआईएम, बीडीएस , आयुर्वेद में प्रवेश लेने वाले और पहले से कर रहे l माली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह किया गया। संस्थान के तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नरेश सैनी आईएएस, अध्यक्षता पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, मुख्य वक्ता गौरव सैनी आईएएस थे।