चौमू (स्मार्ट समाचार) विधानसभा क्षेत्र के गांव अनंतपुरा (जैतपुरा) के टेंट व्यवसाई महावीर अग्रवाल के घर पर अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग की लपटे देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया हर कोई आग बुझाने में लग गया सूचना मिलतेे ही मौके पर पहुंची अग्निशमन गाडी ने आग बुझाई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रामलाल शर्मा ने जायजा लिया एवं पीड़ित टेंट व्यवसाई महावीर अग्रवाल को दिलासा देते हुए मदद करने का आश्वासन दिया ।