सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सहायक सामूहिक सम्मेलन
राजावास@ .जयपुर चौमू राजमार्ग पर टोडी मोड़ के पास ग्रीन सिटी स्थित लालसिंह भोमिया मंदिर के स्थान पर शुक्रवार को अबूझ सावे के मौके पर क्षत्रिय कुमावत समाज एकता संस्थान की ओर से आयोजित कुमावत समाज का 16 जोड़ों का विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ ।विवाह समिति अध्यक्ष शंकर लाल मामोडिया ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी भींवाराम पन्नालाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल घोड़ेला ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा, विधायक नरपत सिंह राजवी, रामलाल शर्मा , पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी आदि रहे । इस मौके पर कार्यक्रम में सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने कहा कि सामूहिक सम्मेलनों से आर्थिक फायदे के साथ साथ समाज का विकास भी होता है । सामूहिक सम्मेलन कमजोर तबके के लिये वरदान साबित होती है ।इसलिए आमजन को सामूहिक विवाह सम्मेलनों को ज्यादा से ज्यादा तरजीह देनी चाहिए। इस मौके पर सर्वप्रथम गणेश पूजन के साथ थाम स्थापना की गई व स्वागत बारात,प्राणीग्रहण संस्कार, वरमाला ,वर वधू आशीर्वाद एवं प्रीतिभोज कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।वही सम्मेलन में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में समाजबंधु महिला पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया। सम्मेलन में संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश मामोडिया , छोटीलाल जलिन्द्रा, संयोजक जगदीश प्रसाद मोड्या,बाबूलाल कुमावत , रामकुमार टांक , स्वामीदास , रामचंद्र कुमावत, रामगोपाल ख़ोरानिया, राजकुमार लौहरवाडिया , नोरतमल धुंधारिया,आदि मौजूद रहे ।
अब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512