जयपुर( स्मार्ट समाचार) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ बजाज नगर के इस प्रांगण में मुझे यहां आकर के खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, गांधी म्यूजियम के उद्धघाटन करने का शौभाग्य मिला इसके लिए मैं अपनी और से आयोजकों को धन्यवाद देना चाहूंगाकी उन्होंने मुझे आप सबसे मिलाया और दो शुभ काम हुए गांधी म्यूजियम मैंने देखा बहुत कम समय के अंदर मिस्टर पारीक जी ने जो इसको बनाया है वह पवन पारीक जी ने, इनके साथियो ने जो मिलकर के बनाया है वह देखने लायक है. दो महीने के अंतराल में इतना सुन्दर म्यूजियम बना है यह मैं समझता हूँ की बड़ी उपलब्धि के रूप में माना जायेगा और मैं चाहूंगा की क्योंकि दो महीने के अंदर बना है इसका और इम्प्रूमेंट हो सभी तरह से और इम्प्रूमेंट होकर के ऐसे म्यूजियम हम प्रयास करे की राजस्थान के और जिलों के अंदर भी लग सके.