गोविंद सैनी@स्मार्ट समाचार
चौमु@- तिगरिया मोड़ पर आए दिन दुर्घटना से परेशान होकर व देव थला निवाना के मुख्य स्टैंड की विभिन्न मांगों को लेकर जिला पार्षद हनुमान सहाय दुसाद ने पीडब्ल्यूडी AEN को ज्ञापन दिया मोड़ पर मैन स्टैंड सर्किल बनाया जाए, सड़क के आस-पास भारी पेड़ों की कटाई की जाए ,तिगरिया मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाए, अधूरी सड़क को तत्काल चालू कराया जाए । इस मौके पर रविंद्र शर्मा जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष निशक्तजन प्रकोष्ठ, बनवारी मारवाल, श्यामलाल सेन, प्रह्लाद राय यादव, विकास वर्मा ,जीतू कुमावत ,लक्ष्मी नारायण यादव ,किशन यादव, सत्य सदन यादव, कैलाश यादव ,बाबूलाल कुमावत, बंशी कुमावत, महादेव चोरिया, लालचंद कुमावत, बद्री यादव ,रामकरण, कमलेश, गौरी शंकर ,मुकेश यादव, शंभू यादव, आदि लोग उपस्थित थे।
अपने आसपास की खबरों और विज्ञापन के लीए सम्पर्क करें - 7014468512, 8058171770.