राजावास (स्मार्ट समाचार).राजावास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रही दो दिवसीय एसएमसी एसडीएमसी की मीटिंग का समापन नोडल प्रभारी रामलाल डागर की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर मीटिंग में ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले सभी विद्यालयों के एसडीएमसी व एसएमसी के सदस्यों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। जिसमें शिविर में बताया गया कि सरकारी विद्यालयों का स्तर कैसे बढ़ाया जाये । सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा कैसे प्रचार प्रसार किया जाये । सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बच्चों को कैसे मिले। इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। वही विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह की ओर से विद्यालय की सभी बालिकाओं को निशुल्क जूते भी वितरित किए गए। डागर ने बताया कि इस मौके पर भामाशाह आर के ढींगरा की ओर से विद्यालय की सभी कक्षाओं की बालिकाओं को भामाशाह की ओर से जूते वितरित किये गये। इस मौके पर सरपंच सुमित्रा देवी, समाजसेवी कन्हैयालाल बोहरा , रमेश देवन्दा आदि विद्यालय की बालक बालिकाएं मौजूद थे ।