जयपुर ( स्मार्ट समाचार )आज 24 नवंबर 2019 को बलाई समाज के 26 जोड़े बने हमसफर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग nh52 पर स्थित रामपुरा डाबड़ी आमेर कांदेला फार्म हाउस सीकर रोड में निशुल्क बलाई समाज सामूहिक पंचम शाही विवाह सम्मेलन का आयोजन मेघवंश जागृति संस्थान के तत्वावधान में किया गया। साथ ही विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।प्रदेशअध्यक्ष डॉ रणजीत मेहरानियां, अध्यक्ष समिति चांदमल काला, बाबूलाल कांदेला, विक्रम बुनकर सौदागर कांदेला जगदीश रोजड़ा राकेश वर्मा मुकेश कांदेला सरपंच, राजेश वर्मा सरपंच आदि उपस्थित थे।