अन्याय से त्रस्त आईटीआई एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन

 जयपुर@आईटीआई एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले  बुधवार को  सांकेतिक धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम ज्ञापन भी सौंपा एम एल शर्मा ने बताया कि अन्याय से त्रस्त आईटीआई संस्थान हड़ताल और ताला बंद कर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।  


ज्ञापन में सौंपाअब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें   व विज्ञापन के लिए संपर्क करें


अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें   व विज्ञापन के लिए संपर्क करें


8058171770, 7014468512.


अन्याय पूर्ण व द्वेष्टापूर्ण रोकी गयी 456 आईटीआई की छात्रवर्ती पर लगाई रोक हटाई जाए ।रोज रोज होने वाले निरीक्षणों और पिछले कुछ माह से जारी किए गए आदेशों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाये। आईटीआई प्रशिक्षण की फीस बढ़ाकर 25000 हज़ार रुपये प्रतिवर्ष कर छात्रवर्ती को पहले की भांति तथा आरटीई की तर्ज पर संस्थान के खाते में डाली जाएं .हर माह होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बंद की जाए क्यों कि उस दिन छात्रों को पढ़ाई का नुकसान होता है ।