अब चोरी करने वाले हर एक किसान की लिस्ट बनेगी बिजली विभाग

स्मार्ट समाचार @  गोविंद सैनी


 जयपुर @ बिजली विभाग ने बिजली चोरी पकड़ने का नया फार्मूला किया तैयार । बिजली विभाग की चोरी पकड़ने की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है । ऐसे में बिजली विभाग ने चोरी पकड़ने के लिए एक नया फार्मूला तैयार किया है । जिसमें अब हर एक किसान की लिस्ट बनेगी जिसमें देखा जाएगा की थ्री फेस कनेक्शन होने के बावजूद सिंगल फेस से कितने बोरिंग चल रहे हैं । कम यूनिट आ रहे घरेलू बिजली कनेक्शन की भी लिस्ट बनेगी और किसानों के वीसीआर भरकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि बिजली विभाग लगातार घाटे में चल रहा है और बिजली छीजत को कम नहीं कर पा रहा है।


ताजा खबरों के लिए व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -8058171770, 7014468512


या लॉगिन करें -Smart Samachar