पंचकूला हिंसा मामला / राम रहीम की करीबी हनीप्रीत जमानत पर रिहा, अक्टूबर 2017 से अंबाला जेल में बंद थी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को पंचकूला हिंसा मामले में जमानत दे दी। इसके बाद अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत को देर शाम रिहा कर दिया गया। कोर्ट ने 2 नवंबर को इस मामले में हनीप्रीत समेत 15 आरोपियों से राजद्रोह की धारा हटाई थी, जिसके बाद हनीप्रीत ने जमानत याचिका दाखिल की थी। अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी। पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था इधर आसाराम की आस जगी । क्योंकि लगातार सुनवाई हो रही है आसाराम को आखिर कब मिलेगी जमानत आसाराम फिर कहा अपने वकील को सलमान खान की जमानत हुई अब हनीप्रति की भी मेरी कब होगी जमानत ।अब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512