बलाई समाज के सम्मेलन के तहत लगन टीका समारोह आयोजितजयपुर @राजावास -रामलाका बास, कालवाड में 17 नवंबर को बैनाड बलाई समाज धर्मशाला के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सम्मेलन के तहत रविवार को बैनाड समाज धर्मशाला में लगन टीका समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि झोटवाड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह करड रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मशाला अध्यक्ष सुरज्ञान छेड़वाल ने की ।आयोजकों ने जानकारी में बताया कि सम्मेलन में 23 जोड़ों का विवाह बंधन तय किया गया है। छेड़वाल ने बताया की सम्मेलन में सिर्फ वर पक्ष से 5100 रुपये लेकर के विवाह करवाया जाएगा। व वधू पक्ष से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। वही सम्मेलन में वर वधु पक्ष को गहने कपड़े व अन्य जरूरी सामान भी प्रदान किये जाएंगे। इस मौके बाबूलाल बेसरवाडिया , रतनलाल रोजडा , प्रभु रूनीवाल , श्रवण गरवा , पंडित नरोत्तम सागर आदि कई समाजबंधु मौजूद रहे।