13 को होगा जयपुर में सांकेतिक धरना 

 


जयपुर ग्रामीण आईटीआई संचालको की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कीअध्यक्षता में मालवीय नगर में बैठक आयोजित जयपुर@ ग्रामीण क्षेत्र की तहसीलों में संचालित निजी आईटीआई संचालकों की एक बैठक राजस्थान निजी आईटीआई एसोसिएसन  के प्रदेशाध्यक्ष एम एल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की सभी तहसीलों के आईटीआई संचालक शामिल हुए।प्रदेशाध्यक्ष एम एल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से की जा रही अन्याय पूर्ण कार्यवाही व आयुक्त द्वारा आईटीआई के खिलाफ की जा अनैतिक कार्रवाई से प्रदेश के सभी संचालकों में रोष व्याप्त है।आयुक्त द्वारा 423 आईटीआई के खिलाफ की जा रही अन्यायपूर्ण कार्रवाई आईटीआई की फीस बढ़ोतरी तथा रोज-रोज संस्थानों के निरीक्षण कर अन्याय पूर्ण कार्रवाई का दबाव बनाने ।


इसे लेकर ही सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष शर्मा की अध्यक्षता में नगर के मॉडल टाउन में एक बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति तय की गई तथा जिम्मेदारी दी गई।


 13 को होगा जयपुर में सांकेतिक धरना 


प्रदेशाध्यक्ष शर्मा तथा जयपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र माथुर ने बताया कि बैठक में बुधवार को 13 नवंबर को झालाना स्थित कार्यालय पर विभिन्न मांगों व आयुक्त द्वारा प्रदेश के आईटीआई संचालको पर की जा रही प्रताड़ना को लेकर 1 दिन के सांकेतिक धरना देने की सहमति बनाई गयी। इस धरने में प्रदेशभर की आईटीआई संचालक शामिल होंगे।



मांगे नहीं मानने तक नहीं खुलेंगे ताले 


प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जब तक आयुक्त द्वारा द्वेषपूर्ण कार्रवाई पर रोक तथा सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने तक प्रदेश भर में संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे तथा तालाबंदी बनी रहेगी। तथा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किए जाएंगे।


यह है मांगे


आईटीआई एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एम एल शर्मा  ने राज्य सरकार से विभिन्न मांगे रखी हैं। जिसमें 423 आईटीआई पर की गई कार्रवाई पर रोक, प्रतिवर्ष ली जाने वाली फीस में बढ़ोतरी कर 25000 हज़ार प्रति वर्ष तथा रोज रोज होने वाले निरीक्षण पर रोक लगाने संबंधी कई मांगे रखी है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एम एल शर्मा, जयपुर जिला शहर अध्यक्ष रविंद्र माथुर, संभाग अध्यक्ष सियाराम भारद्वाज,जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष भँवर लाल गुर्जर सहित जयपुर ग्रामीण की सभी संचालक उपस्थित रहे।




अब आप भी दे सकते हैं अपनी oसमस्या ,आसपास की खबरें   व विज्ञापन के लिए संपर्क करें


8058171770, 7014468512.