अलवर- जिले के प्रसिद्ध बाबा मोहनराम कालीखोली धाम पर दर्शन करने आए यूपी व हरियाणा के 14 श्रद्धालु सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे बेहोश हो गए। परिक्रमा लगाते हुए मिलकपुर मंदिर जाते समय श्रद्धालुओं के साथ ये हादसा हुआ। श्रद्धालुओं ने रास्ते में एक थड़ी पर चाय पी थी, जिसके बाद उनके साथ यह घटना हुई। मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं को भिवाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सात जनों को रैफर कर दिया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि सभी हालत पहले से बेहतर है। इनमें आठ महिलाएं हैं।
ये हुए बेहोश
चाय पीने के बाद बेहोश हुए श्रद्धालुओं में शीतल निवासी सिंघावली, शैली निवासी गुरुग्राम, विकास निवासी गुरुग्राम, बबीता निवासी कन्हई, राकेश निवासी झज्जर, प्रभु निवासी झज्जर, रामरती निवासी झज्जर, अनीता निवासी झज्जर, जयसिंह निवासी पलवल व उसकी बहन सविता, आशारानी निवासी सोहना, जयसिंह निवासी सिकन्दरपुर, शारदा व उसका पति जसवीर निवासी ऐटा शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस चाय विक्रेता को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। जबकि चिकित्सा विभाग ने चाय सहित अन्य सामान के नमूने लिए हैं।
वहीं इस मामले में तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया ने बताया कि बेहोशी की हालत में 14 श्रद्धालुओं को भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि सभी ने चाय पी थी, जिसके बाद वो बेहोश हुए। चाय विक्रेता से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके सामान के नमूने लिए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं की हालत खतरे से बाहर !
अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- व्हाट्सएप नंबर 8058171770, 7014468512.