गोविंद सैनी/ संदीप वर्मा @स्मार्ट समाचार
आंगनबाड़ी में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया छोटे बच्चे व स्कूली बच्चों को साफ सफाई पर विशेष रूप से जोर देने को किया प्रेरित ग्राम पंचायत राजावास के आंगनबाड़ी पाठशाला पर मंगलवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता केपीएमजी ग्रुप से मंजूर खान रहे । उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के कई फायदे गिनाये । खान ने बताया कि अच्छी साफ सफाई से कीटाणु हमेशा दूर रहते हैं । कई रोगों से बचा जा सकता है ।
इस मौके पर धारा संस्थान के गिरिराज सरवैया ने बताया कि वेदांता ग्रुप की तरफ़ से व धारा संस्थान द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ-साथ सभी स्कूली बच्चों को भी शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह धोने , खाना खाने से पहले हाथ अच्छी तरह धोने, नाखून समय से काटने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रामपाल बायला ने की। इस मौके पर विद्यालय की कई अध्यापिका व आंगनबाड़ी से संबंधित सभी स्टाफ ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।
अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- व्हाट्सएप नंबर 8058171770, 7014468512.