सरकारी पैसा,  पानी के लिये पानी की तरह बहाया , फिर भी नहीं मिला पानी

सरकारी पैसा,  पानी के लिये पानी की तरह बहाया , फिर भी नहीं मिला पानीटाटियावास के कुकडवालों की ढाणी स्थित सिंगल फेस बोरिंग 10 सालों से बिना कनेक्शन के पड़ा 


राजावास .ग्राम टाटियावास बाढ़ के कुकडवालों की ढाणी स्थित छितर ठेकेदार की ढाणी में प्रशासन ने करीब दस साल पहले सिंगल फेस बोरिंग लगवाया था।  लेकिन सरकारी पैसे को आमजन को पानी देने के लिये पानी की तरह बहाया गया लेकिन फिर भी ढाणीवासियों को पानी नसीब नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी पप्पू कुमावत ने बताया कि करीब नो दस साल पहले पूर्व सरपंच ममता शैलेश बोहरा द्वारा उक्त बोरिंग को लगवाया गया था। लेकिन उक्त बोरिंग का विद्युत विभाग ने 92000 रुपये का डिमांड नोटिस निकाला था।  लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन ने बजट नहीं होने का रोना रोते हुये पीएचडी विभाग द्वारा कनेक्शन कराने को कह कर पल्ला झाड़ लिया।  जिससे पिछले 9 सालों से बोरिंग पूरी तरह जंग खा चुका है।  बोरिंग की स्टार्टर केबल का कोई अता पता नहीं है । टंकी पास में ही टूटी पड़ी है।


लेकिन इतने समय बाद भी ना तो पीएचडी विभाग और ना ही स्थानीय पंचायत प्रशासन इस और कोई गौर कर रहा है वहीं वर्तमान सरपंच मालीराम शर्मा का कहना है की ममता शैलेश बोहरा के समय हुआ था मेरी जानकारी में नहीं है ।


अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें   व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- व्हाट्सएप नंबर 8058171770, 7014468512