रिचा तानावाड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त
राजावास @.जयपुर सीकर राजमार्ग स्थित बजरंग विहार कॉलोनी निवासी रिचा तानावाड पुत्री किशनलाल तानावाड को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष परमानंद पवार ने बजरंग विहार कॉलोनी निवासी रिचा तानावाड को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया है। रिचा इससे पहले भी कई सामाजिक संगठनों के पदों को सुशोभित कर चुकी है । रिचा के नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।