गोविंद सैनी@स्मार्ट समाचार
दिवाली पर बाजार गुलजार है तो गुलशन है अब भोजलावा गांव की चंदोलिया की ढाणी के खेत को ही देखिए जिधर देखो फूल ही फूल नजर आ रहे हैं ऐसा लगता है मानो हरियाली ने पीली चादर ओढ़ ली हो । मुस्कान व रानी, सुनीता, अनीता ने बताया कि हम दिवाली के त्योहार पर लाखों रुपए के फूल बेचते है