राजेंद्र कुमार सैनी@स्मार्ट समाचार
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश यात्रा निकाली
चौमूं | शहर के सामोद रोड़ नीमड़ी शिव मंदिर से हनुमान घाटावाल के तत्वाधान में 2 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भव्य मूर्ति प्रतिष्ठा एवं मंगल कलश यात्रा 251महिलाओं द्वारा निकाली गई ।चौमूं नगरपालिका के वरिष्ठ बागवान हनुमान सहाय घाटावाल, भगवान सहाय, सैनी गंगाराम, सैनी राधेश्याम घाटावाल,रोहित, सैनी राहुल, माली श्रवण, सैनी पिंटू, सैनी बाबूलाल, सैनी दीपक सैनी, कैलाश, सैनी दिनेश सैनी, सागर, सैनी गजेंद्र, सैनी यश, सैनी पियूष, सैनी आयुष सैनी रामजी लाल सैनी नानूराम जी सैनी महिंद्र मिस्त्री बाबूलाल कटारिया रामदयाल टाक आदि उपस्थित थेअब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512