महिलाएं सीखेगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग - सीमा सैनी

गोविंद सैनी@स्मार्ट समाचार


 चौमु शहर के सामोद रोड स्थित दा टारगेट पॉइंट स्पोर्ट्स शूटिंग  पॉइंट एकेडमी  में प्रवेश उत्सव मनाया गया । इसके साथ ही बच्चों  व महिलाओं को 10 मीटर पिस्टल 10 मीटर राइफल की ट्रेनिंग पहले दिन निशुल्क दी गई । शिवराज सांखला ने बताया कि आज चोमू में पुरुषों व महिलाओं के लिए पहली एकेडमी है जो आत्मरक्षा के साथ उनको राज्य नेशनल अंतरराष्ट्रीय  ट्रेनिंग दी जाती है डायरेक्टर सीमा सैनी ने बताया कि  आज महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से निपटने के लिए आत्मरक्षा के लिए शूटर व अन्य प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है।