मोठु का बास में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
संदीप वर्मा@ स्मार्ट समाचार
राजावास. ग्राम पंचायत राजावास के मोठु का वास में नायकों की ढाणी स्थित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुऐ जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच सुमित्रा देवी बुनकर ने की । विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रामपाल बायला, वार्डपंच जितेंद्र कटारिया , गुलाब चंद सैनी, प्रहलाद लाल यादव , छितरमल कटारिया, हनुमान सहाय बागड़ी, कालूराम कटारिया , आदि थे । इस मौके पर मुख्य अतिथि डागर ने प्रतियोगिता का फीता काटकर के उद्घाटन किया। प्रतियोगिता संयोजक लोकेश ने बताया की प्रतियोगिता में 15 टीमों से भी ज्यादा टीमें भाग लेंगी। व प्रतियोगिता सप्ताह भर चलेगी।
आयोजको ने बताया कि विजेता टीम को 3100 रुपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी व उप विजेता टीम को 1500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।