किसान संघ ने  नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 

जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बताई ग्रामीणों की समस्याराजावास @.जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष युवा कांग्रेस बंशीधर सैनी ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइंस जयपुर में जनसुनवाई में मुख्यमंत्री से मिलकर जयपुर ग्रामीण जिले की आमेर विधानसभा क्षेत्र  में अचानक से हुई ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को अवगत कराया और सही गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की इसी दौरान विभिन्न मुद्दे एवं समस्याओं से अवगत करवाकर लिखित में ज्ञापन दिया।  इसमें जनता से जुड़ी हुई कई समस्याएं शिक्षा, पुलिस, सड़क, स्वास्थ्य, राजस्व, संबंधी आदि विभिन्न मुद्दों पर भी  लिखित में ज्ञापन देकर अवगत करवाया । मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का उचित  आसश्वासन दिया है।


किसान संघ ने  नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 


भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने 19 अक्टूबर को क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि व तेज अंधड़ में किसानों को हुये फसली नुकसान के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री सांवरमल सोलेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । सोलेट ने बताया कि सोमवार को आनन्दलोक में स्थित रामपुरा उप तहसील के नायब तहसीलदार संदीप चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।  ज्ञापन में बताया कि 19 अक्टूबर को क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि  व अंधड़ से किसानों की 90 से 100 प्रतिशत फसलें खराब हो गई है।  जिससे किसानों को काफी आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हुआ है । इसलिए सरकार 7 दिवस के अंदर फसलों की गिरदावरी करवाकर शीघ्र किसानों को उचित मुआवजा दे।  इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हरफूल निठारवाल , गौ सेवा प्रमुख नाथूराम घोषल्या ,लक्ष्मण सिंह शेखावत व किसान संघ के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।


अब आप भी  अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें  के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512