कबड्डी प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन
राजावास@ .सूर्यवाटिका के श्री खीजूर वाले बालाजी मंदिर के पास रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया । आयोजकों ने बताया कि कबड्डी लीग 2019 प्रतियोगिता का आयोजन सूर्यवाटिका श्री खीजूर वाले बालाजी के पास 22 अक्टूबर से आयोजित होगा। प्रतियोगिता में करीब 30 टीमें भाग लेंगी।इस मौके पर प्रतियोगिता में विजेता टीम को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 3100 रुपये का नकद पुरस्कार किया जाएगा । इस मौके पर भूरामल भावरिया, सांवरमल, रतन , दीपक मीणा , कालूराम, महेंद्र , कैलाश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे । अब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512