चोमू शहर के सामोद पर्वत स्थित श्री वीर हनुमान जी के मंदिर में भक्तों ने दीवाली के त्यौहार पर जय श्रीराम ,जय श्रीराम के जयकारों के साथ दर्शन किए । अशोक कुमार सैनी व रामवतार शर्मा अंतपुरा वाले ने बताया कि श्री राम सकीर्तन मंडल गोविंदगढ़ द्वारा सत्संग जागरण भजन संध्या किया गया । हम हर साल की भांति इस साल भी दिवाली के पहले दिन सत्संग व जागरण किया जाता है अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- व्हाट्सएप नंबर 8058171770, 7014468512.