हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

 जयपुर शहर  के  ग्राम रामचंद्रपुरा भांकरोटा में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संभागीय स्तरीय स्काउट गाइड  बेसिक एडवांस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । संचालक सुरेश कुमार टेलर ने बताया कि 40   शिविराथीयो को 8 सदस्य  प्रशिक्षण दिया जा रहा है  इस अवसर पर त्रिवेदी श्री विशाल कुमार सेन मुकेश कुमार सैनी श्री राजेंद्र सिंह चौधरी  उपस्थित थे


अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें   व विज्ञापन के लिए संपर्क करें


8058171770, 7014468512.