गोविंद सैनी@ स्मार्ट समाचार
दिवाली के त्योहार पर फिर एक बार धूम मचाएगी सिनेमा हॉल में हाउस फुल 4 । टिकट बुक कराने में लग रही है अभी भीड़ अभी कई टिकट सिनेमा हॉल में हो चुके हैं बुक
दिवाली के त्योहार पर लोग हल्की-फुल्की और हंसी-मजाक से भरपूर फिल्म देखना पसंद करते हैं और शायद उन्हें इस दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'हाउसफुल' सीरिज की चौथी फिल्म पसंद आ जाए जिसका ट्रेलर तो खूब पसंद किया गया है।
निर्माता : फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
निर्देशक : फरहाद सामजी
संगीत : सोहेल सेन
कलाकार : अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनॉन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा, चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, रंजीत, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, परेश रावल, राजपाल यादव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रिलीज डेट : 25 अक्टूबर 2019
अब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512